पूर्णिया. अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS केनगर प्रखंड के बिठनौली पूर्व में आज रविवार को शकुंतला नारायण होमियो क्लीनिक के तत्वावधान में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शंभू मंडल की पहल पर इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में आयोजित इस शिविर में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद साहिल और मोहम्मद सानी का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में डॉ. समर कुमार रमन रोशन, महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रागिनी कुमारी, डॉ. पल्लव माल, डॉ. सर्वजीत कुमार, डॉ. शुभम कुमार राय, सर्जन डॉ. सागर शर्मा और डॉ. आयुष भारती की टीम ने लगभग 400 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर दवाएं वितरित कीं। इस अवसर पर समाजसेवी विनीत कुमार, गौरव कुमार, आशुतोष कुमार सोनी, संजीत कुमार महतो और चंद कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।