PURNIA NEWS : जिले में आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को जिलाधिकारी कुन्दन कुमार (भा.प्र.से.) और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की अध्यक्षता में प्रज्ञान सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पूजा पंडाल और मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। डीजे का उपयोग करने वालों पर संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिना लाइसेंस के सार्वजनिक स्थलों पर पंडाल नहीं लगाया जा सकेगा। पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लाइसेंस जारी करते समय धार्मिक उन्माद न होने का स्पष्ट उल्लेख करें। प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी करते हुए राजनीतिक या अश्लील गीतों के प्रयोग पर भी रोक लगा दी है। मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी पदाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी और जुलूस के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
विसर्जन मार्ग की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मार्ग में पड़ने वाले सभी भवनों की फिजिकल जांच की जाएगी। वीडियोग्राफी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। खतरनाक घाटों पर पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, चिकित्सा कर्मी, गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम तैनात की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में 24 घंटे कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष नंबर 06454-243000/242310/241555 है। श्री अभिषेक रंजन, वरीय उप समाहर्ता और पुलिस निरीक्षक श्री राजेश भारती को नियंत्रण कक्ष का प्रभार सौंपा गया है। चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस और चिकित्सा दल तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। श्री रवि राकेश, अपर समाहर्ता और श्री कौशल किशोर कमल, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को समग्र विधि व्यवस्था का प्रभार दिया गया है। बैठक में अपर समाहर्ता रवि राकेश, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राज कुमार गुप्ता, सदर एसडीएम पार्थ गुप्ता (भा.प्र.से.), डीएसपी (मुख्यालय), डीआरडीए निदेशक नीरज नारायण पांडेय सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।