पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS टीकापट्टी थाना क्षेत्रके कोशकीपुर गांव में गुरूवार की दोपहर घर में आग लगने से एक लाख नगदी तथा घर में रखे लाखो रूपये के सामान जलकर खाक हो गए हैं। मौके पर ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया, तबतक पीडित का सबकुछ आग की भेंट चढ चुकी थी। लगभग पांच लाख रूपये की संपत्ति जलने के अनुमान हैं। आग लगने के कारण पता नहीं चल पाए हैं।
इस संबंध में ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकत्र्ता गुरूशरण कुमार, मुखिया पवित्री देवी ने बताया कि अचानक गांव की शारदा देवी पति स्व0 बुद्धु सिंह के घर से आग की लपटें उठने लगीं। लोग शोर मचाते हुए आग बुझाने के लिए जो भी बन पडा बाल्टी आदि लेकर पहुंचे। आग की लपटें इतनी भयावह हो गई कि देखते-देखते पूरा घर खाक हो गया। यद्यपि आग बुझानेवालों ने अन्य के घरों में आग लगने से बचा लिया।
इसमें पीडिता शारदा देवी ने बताया कि उसने अनाज बेचकर एक लाख रूपये घर बनाने के लिए रखे थे, वह भी जल गया। उसके तन पर जो कपडे हैं, उसके अलावा अनाज, बत्र्तन, कपडा सभी कुछ जलकर खाक हो गए हैं। सभी लोगों ने पीडित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान एवं अगलगी में क्षति हुए सामानों की मुआवजा देने की मांग की है।