PURNIA NEWS : पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के तहत मंगलवार से जिला स्कूल खेल मैदान में भारत-नेपाल मैत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बालिका वर्ग की नेपाल और डीएवी टीमों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। दिन के पहले मुकाबले में वीवीआईटी पूर्णिया ने कटिहार को एक रन से हराया। वीवीआईटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोनू के 40 रनों की मदद से 161 रन बनाए। जवाब में कटिहार की टीम गौरव यादव की शानदार गेंदबाजी के सामने 160 रन पर ऑल आउट हो गई। बालिका वर्ग के फाइनल में नेपाल ने डीएवी पूर्णिया को 21 रनों से हराया। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 67 रन बनाए, जबकि डीएवी की टीम 8 विकेट खोकर 46 रन ही बना सकी।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग की कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बुधवार को तीन मैच खेले जाएंगे, जिसमें डीएवी बॉयज पूर्णिया-मधुबनी मास्टर्स, नेपाल-वीवीआईटी और हरिओम स्पोर्ट्स-मधुबनी मास्टर्स के बीच मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 22 नवंबर को खेला जाएगा। सभी मैचों का लाइव प्रसारण पनोरमा स्टार यूट्यूब और पनोरमा ग्रुप फेसबुक पेज पर किया जा रहा है। मैचों में बिहार स्टेट पैनल ग्रेड ‘ए’ के अंपायर मो. नयर आलम, मनोज कुमार, विकास कुमार और विमल मुकेश मुख्य भूमिका में रहे। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा, मंजर मोहशीन, एसएस प्रसाद समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।