पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS युवाओं की उम्मीद पर खरा उतरी हूं तथा उनकी कलामंच की मांग को महज छः माह में पूरा किया गया है। उक्त बातें हरनाहा गांव में कलामंच का उदघाटन करते हुए विधायक शंकर सिंह की पत्नी सह स्थानीय जिला परिषद सदस्य प्रतिमा सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि युवाओं की सबसे बडी उम्मीद को पूरा करने में उनके पति खरा उतरे हैं। उसमें भी विधायक बनने के महज छः माह के अंदर उनकी मांग को पूरा किया गया है। वह तथा उनके पति विधायक शंकर सिंह हमेशा ही युवाओं के प्रति संवेदनशील रहे हैं। उनकी मांगों को ठुकराना जैसे लगता है कि अपने बच्चों की इच्छा को पूर्ति नहीं कर सकी। उनसे जो भी बन पडता है, वे उसे पूरा करने में लग जाते हैं। कलामंच आज युवाओं की पहली मांग है।
जो भी धार्मिक आयोजन होता है, उसमें युवक बढ-चढकर भाग लेते हैं तथा कलामंच के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित करते रहते हैं। युवा ही देश के भविष्य हैं, इसलिए वे हमेशा उनकी इच्छा पूर्ति के लिए लगे रहते हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगभग तीन दर्जन कलामंत्र का निर्माण कराया गया है, या फिर निर्माणाधीन है। वेलोग जनता भगवान के लिए सबकुछ करने को प्रयत्नशील रहते हैं। हरनाहा गांव के सामाजिक कार्यकत्र्ता संजय मंडल, पंचायत समिति सदस्य संजय साह, टुनटुन साह, सुरेंद्र भगत, मंगल ऋषिदेव आदि ने विधायक शंकर सिंह को धन्यवाद देते हुए तथा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आजतक कोई भी व्यक्ति उनके गांव में कलामंच का निर्माण नहीं करवा पाए थे, यह विधायक शंकर सिंह की देन है कि वे उनकी मांग पूरी हुई, इसके लिए लिए पूरा गांव उनका ऋणी रहेंगे।
इस अवसर पर सुमन कुमार, मनोज कुमार, संजय संगम, सुरेंद्र भगत, संजय मंडल, रामपाल मंडल, संजय संगम, टुनटुन साह, अनुज कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार, रोशन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अर्जुन मंडल, शबनम भारती, सोनु कुमार, जयनारायण मंडल सहित सैकडो की संख्या में दर्शक मौजूद थे।