पूर्णिया: PURNIA NEWS उनकी जिंदगी तोता की जान की तरह युवाओं में बसी हुई है, ये युवा ही उनके लिए सबकुछ हैं । उक्त बातें सांसद पप्पू यादव ने छर्रापटी गांव में आयोजित तीन दिवसीय मां विशहरी पूजा समारोह के उदघाटन में बडी संख्या में पहुंचे युवाओ एवं श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बोल रहे थे । इस दौरान उन्होंने मां विशरी की प्रतिमा के सामने जाकर अपना षीश नवाया तथा आषीर्वाद लिया । उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी तोता की जान की तरह युवाओं में बसी हुई है, ये युवा ही उनके लिए सबकुछ हैं । वे युवाओं के बिना जिंदा रह ही नहीं सकते हैं, वे ही उनकी ताकत हैं । वे युवाओं के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं ।
वे उनके लिए अभिमान, स्वाभिमान, सम्मान के प्रतीक हैं । उनसे उपर उनके लिए कुछ भी नहीं हैं । उन्होंने युवाओं के समर्थन में बहुत-कुछ कही, जिसको लेकर युवाओं में जोष भरता गया तथा वे उनके लिए तालियां बजाते रहे । इस अवसर पर मां विशहरी पूजा समारोह के आयोजन समिति के जनार्दन षर्मा, रघुनंदन षर्मा, विनोद षर्मा, राजीव रंजन, दिलीप षर्मा, सुनील षर्मा, वसंतुपरु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ पप्पू खान, पूर्व मुखिया सह कांग्रेस के वरिश्ठ नेता अवधेष सरस्वती, छात्र नेता अष्विनी कुमार, दिलीप मंडल, जेपी साह, प्रेमकिषोर सिंह यादव सहित हजारो की संख्या मंे श्रद्धालु एवं कार्यकत्र्ता उपस्थित थे ।