PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मिलिक पंचायत के मोतीचक गांव में रविवार की देर रात्रि आग लगने से एक परिवार का घर सहित घर मे रखा सभी सामान जलकर राख हो गया । आग लगने से पीड़ित वकील मंडल के घर के बगल में बंधा तीन मवेशी भी जलकर स्वाहा हो गया । पीड़ित वकील मंडल ने बताया कि रविवार की रात्रि उसके परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने घर मे सोये हुए थे । इसी दौरान देर रात्रि उसके घर मे अचानक आग पकड़ लिया ।
आग लगने के बाद सभी लोग किसी तरह अपने घर से बाहर निकलकर हल्ला मचाने लगे । हल्ला सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंच काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया । लोगों के द्वारा जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक पीड़ित परिवार का घर सहित घर मे रखा सभी सामान एवं तीन दुधारू मवेशी जलकर स्वाहा हो गए थे । घटना की जानकारी पाकर श्रीपुर पंचायत के उप मुखिया मनीष कुमार सिंह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना देने का काम किया ।