पूर्णिया, विमल किशोर: PURNIA NEWS अमौर प्रखंड के बंगरा मेहंदीपुर पंचायत के दारीपुर में सोमवार शाम अचानक लगी भीषण आग में तीन परिवारों के आधा दर्जन घर पूरी तरह जल कर राख हो गए। अग्निपीड़ित शबाना खातून के अनुसार संध्या 5 बजे अचानक घर में आग लग गई, जिसमें अनाज, कपड़े और बर्तन समेत सभी समान जलकर नष्ट हो गए।
दमकल और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति स्वाहा हो चुकी थी। शबाना खातून, शहनाज बेगम और हिना खातून के परिवार प्रभावित हुए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार ने क्षति का आकलन किया, जबकि पीड़ित परिवारों ने अंचलाधिकारी से सरकारी राहत की मांग की है।