पूर्णिया: PURNIA NEWS कृषि बाजार समिति कसबा में स्थित मवेशी हाट में हो रही अवैध वसूली के विरुद्ध स्थानीय दुकानदारों ने सदर एसडीओ के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। दुकानदारों का आरोप है कि कुछ लोग अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं और मवेशी हाट को हटाने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों ने सदर एसडीओ से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान एसडीओ ने आश्वासन दिया कि मवेशी हाट को नहीं हटाया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन से स्थानीय दुकानदारों को राहत मिली है। प्रशासन की ओर से की जाने वाली कार्रवाई का व्यापारी इंतजार कर रहे हैं।