पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे वित्तीय साक्षरता अभियान की कड़ी में, अमौर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया के सौजन्य से यह वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता तथा किसान चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिरोमास के श्री राजेश कुमार के सहयोग और जिला अग्रणी प्रबंधक श्री बासुदेव उरांव के मार्गदर्शन में किया गया। श्री अजय कांत झा, मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) और वित्तीय साक्षरता सलाहकार, भारतीय स्टेट बैंक, ने उपस्थित किसानों और ग्राहकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में केसीसी ऋण, जीविका ऋण, पीएम किसान सम्मान निधि, पशुपालक किसानों से संबंधित मुद्दे, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता, बचत की महत्ता, डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा, तथा साइबर सुरक्षा और गोपनीयता पर चर्चा की गई। श्री अजय कांत झा ने बचत के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “बचाए आज, सवारे कल” और “बूंद बूंद से घड़ा भरता है”। उन्होंने ग्रामीणों को बजट बनाने और सोच-समझकर खर्च करने की सलाह दी। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री मनोज कुमार ने जीविका दीदियों को जीविका ऋण के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। गोपनीय जानकारी को शेयर न करने और किसी भी प्रकार के लोभ या भय में न पड़ने की सलाह दी गई। साथ ही, साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 और लोकपाल टोल फ्री नंबर 14448 की जानकारी भी साझा की गई। कार्यक्रम के अंत में, उपस्थित किसानों, ग्राहकों और जीविका दीदियों ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय जागरूकता बढ़ाने और किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।