PURNIA NEWS विमल किशोर : बच्चों के बीच मामूली विवाद में देवर भाभी एवं भतीजा को चाकू मार कर किया गंभीर रूप से घायल। मामला अमौर थाना क्षेत्र के नितेंद्र पंचायत के कनहरिया का है ।मामले को लेकर पिडिता बीवी सहेली बेगम पति मोहम्मद इश्हाक ने अमौर थाना में आवेदन दिया है ।दिए गए आवेदन में पिडिता ने बताया कि वह नितेंद्र पंचायत के वार्ड नंबर 7 कनहरिया गांव की निवासी है ।1 फरवरी को दिन के 10 बजे घरेलू बात-विवाद को लेकर मो विश्वर पिता स्व कलीम व उनकी पत्नी सुबी खातून पति मो निसार ग्राम कनहरिया थाना अमौर ने मेरा लड़का अमीर उम्र 11 वर्ष जो पढ कर घर आ रहा था।
घर आने की क्रम में रास्ता में मेरा लड़का अमीर को पकड़ कर उक्त दोनों पति पत्नी मिलकर फाइट मुक्का से मरने लगा । मारने के क्रम में उक्त मोहम्मद निसार कमर से चाकू निकाल कर नाक में मार कर जख्मी कर दिया। जानकारी मिलते ही मैं वहां जाकर विरोध की तो मुझे भी फाइट मुक्का मारते क्रम में उक्त मो निसार चाकू से मेरा भी नाक में मार कर जख्मी कर दिया । इसी बीच सुबी खातून मेरे गले से 5 भर चांदी का हार और नाक से चार पैसा सोने का बाली खोल लिया। इतने में बचाव के लिए मेरी बेटी जूली आई उसे मारपीट करने लगा ।उक्त निसार बेटी के गले से चार भर चांदी का हार खोल लिया और मेरे शरीर का कपड़ा चीर फाड़ दिया। हल्ला सुन गांव पुरुष के लोग पहुंचकर बीच बचाव किया और हम लोगों गंभीर स्थिति देखते हुए उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमौर भेज दिया। पिडिता ने अमौर पुलिस से न्याय की मांग की।
PURNIA NEWS PURNIA NEWS