पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड में दो अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने से एकओर जहां एक किसान एवं दो भैंसों की मौत हो गई, वहीं दरगाहा सब स्टेशन पर ठनका गिरने से रूपौली में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पहली घटना रूपौली थाना क्षेत्र के आझोकोपा गांव स्थित बहियार में हुई। इस संबंध मुखिया कैलाष जायसवाल, सुनील यादव ने बताया कि गांव के कैलाश यादव पिता श्याम यादव उम्र लगभग 49 वर्ष सुबह बहियार स्थित अपने खेत घुमने गए थे, अचानक तेज बारिश आ गई। वे उससे बचने का प्रयास कर ही रहे थे, तभी उनके उपर ठनका आकर गिर गया। दूर से देख रहे मजदूरों-किसानों ने तत्काल स्वजनों को खबर किया, तत्काल उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया है। उनकी पत्नी की मौत पहले ही हो गई थी।
उनके सभी छः बच्चे रूबी कुमार, चांदनी कुमारी, मौसम कुमारी, सुमन कुमार, जीतेंद्र कुमार, बादल कुमार सहित अन्य स्वजन उनके शव से लिपटकर रो रहे थे। उन्होंने सरकार से पीडित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। दूसरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बतायाकि टीकापट्टी गांव के मिथुन यादव के मोरसंडा बहियार स्थित बथान पर ठनका गिरा, जिससे बांसबाडी में बंधी उनकी दो भैंसों की जान चली गई। उन्होंने सरकार से पीडित मवेषी किसान को आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग की है। तीसरी घटना दरगाहा स्थित विजली सब स्टेशन पर ठनका गिरने से रूपौली क्षेत्र में बिजली बाधित हो गई है। विधायक शंकर सिंह एवं उनकी पत्नी सह क्षेत्र की जिप सदस्य प्रतिमा सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए पीडित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।