पूर्णिया: PURNIA NEWS बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में 2 से 15 दिसंबर 2024 तक चले दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पवन कुमार झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
डॉ. पवन कुमार झा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे देश के भावी वैज्ञानिक हैं और उनके शोध से समाज को लाभ होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मणिभूषण ठाकुर ने 15 दिनों के कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी। डॉ. आशीष रंजन ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के योगदान को सराहा। डॉ. विकास कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह समाप्त हुआ।