पूर्णिया: PURNIA NEWS पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सातवें चरण में आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार समापन जिला स्कूल खेल मैदान पूर्णिया में हुआ। फाइनल मुकाबले में एकाउंट्स इलेवन पूर्णिया ने आईरा इलेवन बिहार को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आईरा इलेवन बिहार की टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 28 रन बना सकी। जवाब में एकाउंट्स इलेवन की टीम ने 3.2 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया।
क्वार्टर फाइनल में एकाउंट्स इलेवन ने मीडिया इलेवन को, पुलिस इलेवन ने ग्रीन पूर्णिया को, आईरा इलेवन ने क्रिकेटर्स इलेवन को और पूर्णिया कॉलेज टीचर्स ने एडवोकेट इलेवन को हराया। क्वालीफायर राउंड में आईरा इलेवन ने पुलिस इलेवन को 8 विकेट से हराया, जबकि पूर्णिया कॉलेज टीचर्स ने पूर्णिया टीचर्स को मात दी। दूसरे क्वालीफायर में पूर्णिया कॉलेज टीचर्स ने आईरा इलेवन को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 पिछले 58 दिनों से चल रहा है। आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने बताया कि 19 नवंबर से इंडो-नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होगी।
बालिका वर्ग में डीएवी स्कूल पूर्णिया और विराटनगर नेपाल की टीमें बेस्ट ऑफ थ्री मैच खेलेंगी। बालक वर्ग में विद्या बिहार जूनियर एवं सीनियर क्रिकेट टीम, कटिहार, हरिओम स्पोर्ट्स और डिजायर्स स्पोर्ट्स की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में बिहार क्रिकेट पैनल के ग्रेड ‘ए’ अंपायर मनोज कुमार (मुजफ्फरपुर), विकाश कुमार (सुपौल) और विमल मुकेश (पूर्णिया) मुख्य भूमिका में रहे। आयोजन में हरिओम झा, मो नैय्यर अली, मंजर मोहशीन, एसएस प्रसाद उर्फ पिंटू, काजल पोद्दार, मिथलेश राय, अमृत साजन, मो मासूम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।