पूर्णिया: PURNIA NEWS पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जलालगढ़ थाना पुलिस ने दिनांक 21 दिसंबर 2024 को ग्राम करियात गेहुंआ के पास से अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अररिया निवासी मुस्कान कुमार (22) और रितेश यादव उर्फ पलटू (19) शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में दो व्यक्ति हथियार के साथ देखे गए हैं। इस पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम जब इमलीगाछी के पास पहुंची तो मचान पर बैठे दोनों युवक भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान रितेश यादव के पास से एक देशी पिस्टल और मुस्कान कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस अधिकारी वंश भूषण कुमार, मो. सरफराज आलम और भूपेंद्र कुमार सहनी की टीम शामिल थी।