पूर्णिया: Purnia News जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिलाध्यक्ष सह निवर्तमान जिला प्रवक्ता सह जिला महासचिव जदयू प्रदीप कुमार मेहता ने नवनियुक्त बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार का बनमनखी प्रखंड व जिला जदयू संगठन के शिष्ट मंडल ने ओपचारिक मुलाकात कर उनका स्वागत किया। जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता ने अंगवस्त्र और पुष्प गुछ माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दिया।
मुलाकात के दौरान विधायक ने बनमनखी में बढ़ते अपराध के मुख्य कारणों पर चर्चा की, जैसे नशीली दवाई, देशी/विदेशी शराब, कोडीन-कोरेक्स, एस्माईक तस्कर, झपटमार, मोबाइल छीनतई, फर्जी डॉक्टर और अस्पताल, नकली खाद, सीमेंट और बीज, मोटर साइकिल छीना-झपटी तथा लहेरिया सराय में मोटर साइकिल चलाना। उन्होंने बिहार के विकास पुरुष और लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाई गई योजनाओं और पूर्ण शराब बंदी कानून को गांव-ग्रामीण में जन जागरूकता अभियान चलाकर लागू करने पर जोर दिया।
बधाई और शुभकामनाए कार्यक्रम का नेतृत्व बनमनखी नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में जदयू के जिला सचिव सत्यनारायण राम, पूर्व जिला सचिव अंजन कुमार सिंह, जिला मीडिया सेल प्रभारी मो अजमल, नगर परिषद महासचिव अजय कुमार रजक, कार्यकर्ता राकेश कुमार मेहता, विनोद मेहता, रमेश राम सहित अन्य जदयू कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर सुबोध कुमार का स्वागत किया।