PURNIA NEWS : जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू बिहार के पूर्णिया जिला उपाध्यक्ष मो. वसीम कमाली ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। श्री कमाली ने कहा, “आज देश ने एक महान शख्सियत को खो दिया है। डॉ. सिंह ने एक कुशल अर्थशास्त्री, रिजर्व बैंक के गवर्नर और प्रधानमंत्री के रूप में देश की जो सेवा की, वह सदैव याद रखी जाएगी।”
जदयू के प्रमुख नेताओं में भारतीय मानवाधिकार परिषद के प्रवक्ता मो. आजम रब्बानी, पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो. मनीरूद्दीन नजामी, और वार्ड पार्षद 27 रजी हाशमी सहित कई गणमान्य लोगों ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर डॉ. मो. अजहरुल्ला, प्रो. मो. आफताब आलम, बीबी मजहबी खातुन, अंजुमन आरा और खुशबू परवीन समेत सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। नेताओं ने डॉ. सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य देशवासियों के दिल में सदैव अमर रहेंगे।