पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य जिस गति से शुरू हुई, ठीक उसी प्रकार से अब उसकी गति धिमी भी पड़ गई है तथा लोगों के मन में यह बात घर करने लगी है कि अब यह सर्वेक्षण कार्य अगले विधानसभा चुनाव के बाद ही संभव हो पाएगा। इस बात की जानकारी लेने जब संवाददाता विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्यालय गया, तब पता चला कि यह कार्य बंद नहीं हुआ है, बल्कि वेलोग इस कार्य के लिए रैयतों की राह देख रहे हैं, परंतु अब लोग आ ही नहीं रहे हैं।
मौके पर विशेष सर्वेक्षण सहायक वंदोवस्त प्रभारी कुमार निशांत श्रीवास्तव से पूछने पर बताया कि वेलोग पिछले तीन माह से यहां पर कार्यरत हैं, परंतु अभी तक लोगों में विशेष भूमि सर्वेक्षण के प्रति रूचि नहीं दिखाई पड रही है। जबकि उनके द्वारा यहां आए सभी लोगों को इससे संबंधित बातें बता रहे हैं कि वे अपनी-अपनी जमीन पर दावा करने के लिए जिंदा रैयत के लिए मात्र पत्र 2 एवं अगर मृतक के नाम से जमीन है, तो प्रपत्र 2 एवं 3 को भरकर, स्वघोषित करना है।
इसके साथ साक्ष्य के रूप में अपनी जमीन का केवाला, खतियान, रसीद, पर्चा, जो भी उनके नाम से कागजात हैं, वे प्रपत्र के साथ संलग्न कर दें। इसे वे उनके कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं, अथवा ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। जैसे ही पपत्र उनके पास पहुंचेगा, वे उसकी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। उन्होंने सभी भू-स्वामियों से अपील की कि वे चुप नहीं बैठें, बल्कि वे इस विशेष भूमि सर्वेक्षण में रूचि लें तथा पपत्र को भरकर जमा करें। इस अवसर पर अमीन कुमार सागर, अमीन प्रदीप कुमार उपस्थित थे।