PURNIA NEWS : बनमनखी के बड़हरा कोठी मार्ग पर गुलेला मोड़ के पास चल रहे पुल निर्माण में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर त्रिभुवन कुमार ने इस घोटाले को उजागर करते हुए प्रखंड स्तरीय निगरानी समिति के अध्यक्ष नरेश मोहन मंडल से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जानकारी के अनुसार, निर्माण में मानकों की खुली अवहेलना की जा रही है। जहां 16 मिलीमीटर की लोहे की छड़ें इस्तेमाल होनी चाहिए, वहां महज 8-10 मिलीमीटर की छड़ों का प्रयोग किया जा रहा है।
इतना ही नहीं, घटिया क्वालिटी का सीमेंट और मिलावटी बालू का इस्तेमाल कर सरकारी धन की खुली लूट की जा रही है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि यह सब इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से हो रहा है। धीरज कुमार मंडल, शिवम कुमार मंडल, सुबोध कुमार मंडल सहित कई स्थानीय लोगों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।