PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह ; मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलिया घाट के पास बीती रात एक मवेशी बथान पर जमीन विवाद में एक पक्ष द्वारा ना सिर्फ बासा को उजाडकर तहस-नहस कर दिया गया है, बल्कि वहां रखे सामानों की भी लूट की गई है । इसको लेकर पीडिता ने थाना में आवेदन दिया है । इधर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच कर कार्रवायी की जाएगी । इस संबंध में पीडित हुलिस मंडल, चांदनी देवी ने बताया कि वेलोग देर रात अपना माल-मवेशी खिला-पिलाकर बासा से लगभग एक किलोमीटर दूर अपने गांव घर चले गए । सुबह जब वे फिर माल-मवेशी को खिलाने बथान पहुंचे, तब देखा कि पूरा बथाना तहस-नहस कर दिया गया है । मवेशी को खिलानेवाला नाद, बासा के सभी पीलरों को तोडकर धाराशायी कर दिया गया है ।
चारा काटनेवाली मशीन भी तोड दिया गया है । चापाकल को भी तोड दिया गया है । इतना ही नहीं बथान के बंद टीन के घर में रखे सामान गैस सिलेंडर, कुदाल, खंती आदि बहुत से सामान भी लूटकर लेकर चले गए हैं । साथही घर में रखे फसलों में किये जानेवाले जहर की बोतलें भी मवेशी के आगे डाल दिया गया था, संयोग से मवशी ने उसे छूआ नहीं, अन्यथा मवेशी भी मर जाते । उन्होंने बताया कि उनका जमीन विवाद गांव के ही चंदेष्वरी शर्मा से चल रहा है । उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है । इस संबंध में उसके सहित अन्य नौ लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है तथा न्याय की गुहार लगायी है ।