पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS नशामुक्ति की शपथ एवं बालिकाओं के द्वारा स्वागत गान के साथ ही पांच दिवसीय महावीर कप फूटबाॅल टूर्नामेंट का आगाज शनिवार से शुरू हो गया। इसमें प्रथम दिन चार टीमों के बीच खेल हुआ तथा कटिहार जिला के फलका के तियरापार टीम ने सेमिफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ ए के गुप्ता एवं डाॅ अंगद कुमार चैधरी पधारे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद कुमार साह ने किया, जबकि मंच संचालन एवं काॅमेंट्री शिक्षाविद राजीव कुमार, अमित कुमार चंचल, सुमित कुमार, सरपंच शिवकुमार यादव, षक्तिमान कुमार ने किया। सबसे पहले सभी लोगों ने खडे होकर पिछले दिनों गांव के तीन युवकों की असमय मौत पर श्रद्धांजलि दी, फिर नशामुक्ति के लिए शपथ ली। इसके बाद महावीर कप का झंडोत्तोलन यहां के पुराने खिलाडी सह शिक्षाविद गिरवर मंडल, विनोद कुमार मंडल, योगेंद्र मंडल, राजेंद्र मंडल, बेदानंद यादव, मिथिलश विद्यार्थी के द्वारा किया गया।
इसके बाद कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डाॅ ए के गुप्ता, डाॅ अंगद कुमार चैधरी, मुखिया शांति देवी, बीडीओ अरविंद कुमार, जेई आदित्य कुमार, बीएओ समरदीप कुमार, पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती आदि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद इनके द्वारा पर्यावरण को बढावा देने के लिए हाई स्कूल के क्रीडा मैदान में पेड लगाकर किया। फिर उदघाटन मैच का उदघाटन अतिथियों द्वारा गेंद को पैर से उछालकर किया गया। शनिवार को चार टीमों ने मैच खेले, जिसमें दो-दो टीमों ने भाग लिया तथा फिर से सेमिफाइनल खेला गया तथा इसमें जीती हुई टीम फाइनल में प्रवेश किया। सभी मैच एक घंटा की अवधि का था। इसमें उदघाटन मैच में सबसे पहले दिबरा बाजार एवं तियरापार के बीच खेला गया, जिसमें तियरापार दिबरा बाजार को हराकर, सेमिफाइनल में पहुंचा। दूसरा मैच कटिहार के सरजोम बगान एवं टीकापटी महावीर टीम के बीच खेला गया। कटिहार का सरजोम बगान ने टीकापट्टी महावीर टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। फिर सेमी फाइनल में तियरापार टीम, सरजोम टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब अगले दिन फिर से चार टीमें भाग लेंगी तथा उनके बीच सेमिफाइलन के बाद जीती हुई टीम फाइनल में प्रवेश करेगी।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आए डाॅ ए के गुप्ता ने खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि इस टीकापट्टी की धरती को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी फूटबाॅल खेलते हैं, वे अधिक जिंदगी जीते हैं। उन्होंने सभी खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी खिलाडी दूसरों को गिराकर आगे बढना चाहते हैं, उन्हें ध्यान देना होगा कि वे कम-से-कम फाॅल करें। वे खेल भावना से खेलें। ऐसे खिलाडियों, टीमों को पुरस्कृत भी करना चाहिए। इस खेल में सबसे उम्दा रूप में सरजोन टीम की खिलाडी बिना थके-हारे खेलती रही तथा अपनी मेहनत की बदौलत फाइनल में प्रवेश किया। सभी लोगों ने उन्हें बधाई दी। खेल के दौरान पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती अपनी रचित रचना से खिलाडियों एवं आयोजकों को मनोबल बढाते रहे। फाइलन 25 दिसंबर को होगा। 22 को फिर से पुरूष की चार टीमें खेलेंगी, जबकि 23 एवं 24 को चार-चार महिला टीमें अपना प्रदर्शन करेंगी। इसमें जीतनेवाले फाइनल में भिडेंगे। इस अवसर पर रेफरी के रूप में संजय कुमार, विजय हेमब्रम, सुनील मुरमु, अभिषेक कुमार थे। साथ ही आयोजन टीम के साथ यहां हजारो की संख्या में दर्शक मौजूद थे।