PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : भ्रष्टाचार के खिलाफ सेविकाओं का लगातार सीडीपीओ के खिलाफ धरना-प्रदर्षन किया जा रहा है तथा सीडीपीओ पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं । मंगलवार को भी सेविकाएं सीडीपीओ कार्यालय पर हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया । मौके पर इस प्रदर्शन की अगुवायी कर रही सेविका संघ अध्यक्ष अनिता कुमारी ने बताया कि सीडीपीओ द्वारा भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर दी गई हैं । घटिया चूल्हा आपूर्ति को लेकर पिछले कई माह से आंदोलन चल रहा है । अभी तक चूल्हा आपूर्ति नहीं की गई है । नियमानुसार गैस से संबंधित सारे उपकरण दस प्रखंड क्षेत्र के दस से पंद्रह किलोमीटर के अंदर के गैस एजेंसी से आपूर्ति करनी है, परंतु भ्रष्टाचार में लिप्त सीडीपीओ कार्यालय यहां से साठ किलोमीटर दूर केनगर प्रखंड क्षेत्र के गैस एजेंसी को ठेका दे दिया गया, जिसके द्वारा घटिया गैस चूल्हा सहित अन्य सामानों की आपूर्ति की गई है ।
इसके अलावा पिछले माह से चावल की आपूर्ति नहीं हुई है, जिससे 82 केंद्रों पर टीएचआर बाधित है । ठेकेदार चावल पंचायत में नहीं पहुंचा रहा है, बल्कि सीडीपीओ द्वारा मुख्यालय स्थित खाद्य निगम के गोदाम से चावल उठाव का दबाव बनाया जा रहा है । जबकि नियमानुसार हर पंचायत के किसी भी नोडल जगह पर ठेकेदार द्वारा चावल पहुंचाना है तथा वहां से सभी सेविकाएं अपना-अपना चावल ले जाएंगी । पूर्व में आपूर्ति किये गए मोबाइल को खराब हो जाने की स्थिति में लगभग दो माह पहले कार्यालय को वापस किया गया, परंतु अभी तक मोबाइल नहीं दिया गया है, जिससे यहां सेविकाओं को परेशानी हो रही है । उनके मानदेय का भुगतान कई माह से लंबित है । उन्होंने कहा कि उनकी मांगें जबतक मांगी नहीं जाती हैं, तबतक यह लडाई चलती रहेगी । इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में सेविकाएं मौजूद थीं ।