PURNIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में उन्होंने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह वित्त सचिव, आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्री भी रहे थे। वही, आज अररिया राजद के जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने कहा की पूरा देश एक महान नेता, विचारक, प्रोफेसर, शिक्षाविद्, ग्लोबल इकोनॉमिस्ट डॉ. मनमोहन सिंह का नाम भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र में बड़े सम्मान से लिया जाता है. वे न केवल एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री रहे, बल्कि उनके आर्थिक सुधारों ने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया l
वही, अररिया राजद के जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने बताया की 16 अक्टूबर 2010 को महान अर्थशास्त्री एवं देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय डॉ. मनमोहन सिंह जी नरपतगंज, अररिया की पावन धरा पे पधारे थे। वे मेरे ईश्वरतुल्य पिताजी एवं कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर स्वर्गीय भारतेन्दु प्रसाद यादव जी के पक्ष में चुनाव प्रचार हेतु आए थे। पापा उस वक़्त कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी थे। बिहार विधानसभा चुनाव 2010 में उनकी एकमात्र सभा पुरे बिहार में सिर्फ़ नरपतगंज में हुई थी। चुनाव बेशक़ हम हार गए थे लेकिन बतौर प्रधानमंत्री उनका आगमन नरपतगंज और अररिया के लोगों के लिए हमेंशा ख़ूबसूरत याद बन कर रहेगा ज़माना कर ना सका उनके कद का अंदाजा, वो आसमान थे मगर सर झुका के चलते थे. वही, उन्होने राष्ट्रीय जनता दल अररिया की ओर से सादगी, विनम्रता एवं विद्वता की प्रतिमूर्ति देश के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दिया।