पूर्णिया: PURNIA NEWS मरंगा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल छिनतई गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड और एक थार गाड़ी बरामद की है। थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 22 दिसंबर को मरंगा बायपास से मुख्य आरोपी पप्पू कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मरंगा चौक से दो अन्य आरोपी शुभम पोद्दार और शिव सिंह को थार गाड़ी समेत पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि पप्पू ठाकुर ने एक दिन पहले दो लोगों को पांच मोबाइल बेचे थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 15 चोरी के मोबाइल, 6 सिम कार्ड और एक थार गाड़ी (BR39AN-0565) बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।