PURNIA NEWS विमल किशोर : अमौर थाना क्षेत्र में शिव दुर्गा मंदिर परिसर स्थित एक किराना दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक सुशील कुमार साह को सुबह 4:30 बजे घटना की सूचना मिली, तब तक आग की लपटें काफी तेज हो चुकी थीं। स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने में मदद की और अमौर थाने को सूचित किया गया।
थाने से छोटी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और बाद में बायसी से बड़ी दमकल गाड़ी भी आ गई। दोनों दमकल गाड़ियों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान, नकद राशि और खाता-बही जलकर राख हो चुके थे। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस आग से लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से राहत की मांग की है।