पूर्णिया, वि० सं० अरुण कु० सिंह: Purnia News 14 दिसंबर 2024 को इस वर्ष के राष्ट्रव्यापी चौथे एवं अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में भी आयोजित की जाएगी।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन हेतु शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णिया कन्हैया जी चौधरी के निर्देशानुसार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया श्रीमती पल्लवी आनन्द की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ, पूर्णिया के विद्वान अधिवक्ताओं के साथ बैठक आहुत की गयी।
बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, सचिव सुमन जी प्रकाश एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित हुए। सभी अधिवक्ताओं से उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन कराने में सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया। उपस्थित सभी विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन कराने में सहयोग प्रदान करने की सहमति दी गई।