पूर्णिया: Purnia News बिहार विधान सभा सत्र के पश्चात पूर्णिया लौटे सदर विधायक विजय खेमका ने आज अपने दैनिक कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क कार्यालय में जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। विधायक ने पूर्णिया के ईस्ट ब्लॉक हरदा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मेहता चौक से भक्तिधाम तक 2.88 किलोमीटर लंबी सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में श्रीमती कंचन देवी, अभिमन्यु मेहता, बमबम झा, सदानंद पासवान और संजय महलदार सहित स्थानीय ग्रामवासियों ने भाग लिया। विजय खेमका ने बताया कि पूर्णिया के ईस्ट ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 32 असंबद्ध सड़कों और 18 जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए विभाग द्वारा सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हरदा सहित सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान और पार्क के निर्माण के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। विधायक ने मोदी-नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की सराहना करते हुए कहा कि अब सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं गाँव-गाँव तक पहुँच चुकी हैं।
उन्होंने हरदा बाजार को सुविधा संपन्न बनाने का वादा किया और जनता की सेवा तथा पूर्णिया के विकास को अपना संकल्प बताया। कार्यक्रम में बिरेन्द्र सिंह, कुमोद कुमार मेहता, विजय ठाकुर, सुधीर मेहता, बिनोद मेहता, मुरारी पासवान, सुरेन भगत, रामबिलास पासवान, शिला देवी, रानी देवी, गौरी देवी और बिनय सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।