पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड आयी भीषण बाढ को लेकर पीडितों के बीच बाढ राहत बांटने के लिए प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख प्रतिमा कुमारी ने किया। इसबार पूरे प्रखंड में दस पंचायतों के पीडितों के बीच राहत बंटनेवाली है। जिसमें कोयली सिमडा पूरब एवं भौवा प्रबल पूर्ण प्रभावित माना गया है, जबकि कोयली सिमडा पश्चिम, कांप, नाथपुर, विजय लालगंज, विजय मोहनपुर, गोडियरपटी श्रीमाता, डोभा मिलिक एवं लक्ष्मीपुर छर्रापटी पंचायत को आंशिक रूप से माना गया है। इसमें भी जो लोग डूबे नहीं हैं, उन्हें बाढ राहत नहीं मिलेगी।
इसमें लगभग 6500 पीडितों के बीच बाढ राहत बांटी जाएगी। इसमें कोयली सिमडा पूरब पंचायत में 1572, भौवा प्रबल में 1142 के अलावा भी इसमें पीडितों की संख्या बढ सकती है। कोयली सिमडा पष्चिम में 1660, विजय मोहनपुर में 286, कांप में 324, नाथपुर में 176, विजय लालगंज में 125, लक्ष्मीपुर छर्रापटी में 112, डोभा मिलिक में 196 पीडितों के बीच राहत बांटी जाएगी। जबकि गोडियरपटी श्रीमाता की सूची जारी नहीं होने के कारण कुल संख्या का पता नहीं चल पाया है। इधर भौवा प्रबल के उपमुखिया अजय कुमार ने बताया कि उनके पंचायत के वार्ड नंबर 1 बंगाटार, वार्ड नंबर 2 तिरासी हरिजन, वार्ड नंबर 5 बनकटा, वार्ड नंबर 6 मुस्लिमटोला अंझरी एवं वार्ड नंबर 7 पैठानटोला अंझरी को सर्वे के दौरान छोड दिया गया था, जिसे अब प्रयास से जोडा गया है।
अब इस पंचायत के सभी वार्डों को शामिल कर लिया गया है। मौके पर सीओ शिवानी सुरभि ने बताया कि अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हो गई है तथा इसमें गोडियपटी श्रीमाता पंचायत की सूची शामिल नहीं है, जबकि भौवा प्रबल के कुछ वार्ड की सूची छूट गई थी, उसे भी शामिल किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिमा कुमारी, उपप्रमुख राजा कुमार, सीओ शिवानी सुरभि, बीपीआरओ प्रीतम कुमार जायसवाल, कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद, चिकित्सा प्रभारी डाॅ नीरज कुमार, सीडीपीओ पुष्पा रानी सहित अनेक कर्मी मौजूद थे।