PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने क्षेत्र में गरीबों को इस भीषण ठंड से बचाने के लिए अपने कोष से कंबल का वितरण करवाया गया। इस वितरण समारोह का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि सह वसंतपुर पंचायत मुखिया पुत्र मो पप्पू खान कर रहे थे । मौके पर सांसद प्रतिनिधि पप्पू खान ने कहा कि सांसद लगातार गरीबों की सहायता के लिए प्रयास में लगे हुए हैं । उनकी नियति ही गरीबों, बेसहारों, लाचारों की सेवा करना बन गई है ।
उन्हें जहां से भी गरीबों की पीडा सुनाई पडती है, वे थोडी भी देर नहीं लगाते हैं तथा उनकी सेवा में पहुंच जाते हैं । इस दौरान उनके द्वारा सैकडो गरीबों के बच कंबल का वितरण किया गया । कंबल पानेवाले गरीबों के तन पर जैसे ही कंबल पडा तथा तन को इस कंबल से राहत मिली, उनके मुंह से वैसे ही सांसद की लंबी आयु की दुआ निकल गई । कुल मिलाकर सांसद के इस नेक कार्य के लिए क्षेत्र में हमेशा ही चर्चा होती रहती है तथा उन्हें दुआएं मिलती रहती है ।