PURNIA NEWS : पूर्णिया के चिमनी बाजार, वार्ड संख्या-33 में बीते दिनों हुई दुखद सड़क दुर्घटना में तीन किशोरों की मौत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। सुल्तान जी के 16 वर्षीय पुत्र दिलवर हुसैन, जाकिर के 16 वर्षीय पुत्र मैदुर, और मोजिबुर रहमान के 17 वर्षीय पुत्र अशफिर का इस हादसे में इंतकाल हो गया। सांसद पप्पू यादव ने आज शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की और उन्हें हर संभव सहायता व न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। सांसद ने अल्लाह से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को जन्नत में स्थान मिले और उनके परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
इसी तरह, रुपौली प्रखंड के टिकापटी थाना क्षेत्र में एक अन्य सड़क दुर्घटना में रोहित चौधरी (पुत्र मनोज चौधरी), विशाल मंडल (पुत्र नीरज मंडल), और जिम्मी यादव (पुत्र रामानंद यादव) की भी मौत हो गई थी। सांसद पप्पू यादव ने उनके परिजनों से भी मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की और आर्थिक मदद प्रदान की। सांसद ने इस दौरान कहा कि ऐसे हादसे बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। उन्होंने प्रशासन से इन घटनाओं की जांच और सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की। बबलू भगत, संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, राजेश यादव, कुनाल चौधरी, डब्लू यादव, चन्द्र कुमार यादव, समिउललाह, शंकर सहनी, सुमित यादव, करन यादव, अमरजीत राय पूर्व मुखिया अवधेश सरस्वती, मो पप्पू मुखिया, प्रेम किशोर सिंह l