PURNIA NEWS/नई दिल्ली : सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर कोशी-सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र के रेल विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगों को रखा। उन्होंने इस दौरान मंत्री को एक विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा। सांसद ने पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, मुरलीगंज, बिहारीगंज और जानकीनगर रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित करने की मांग की। साथ ही पूर्णिया कोर्ट, के. नगर और सरसी रेलवे स्टेशनों के समीप रेल उपरी पुलों के निर्माण का आग्रह किया। उन्होंने गाड़ी संख्या 15713/15714 का जोगबनी तक विस्तार करने की भी मांग रखी। पप्पू यादव ने कुर्सेला-बिहारीगंज नई रेल लाइन के लिए धनराशि की मांग के साथ-साथ बिहारीगंज-मुरलीगंज-खुर्दा वीरपुर नई रेल लाइन के निर्माण पर भी जोर दिया। किशनगंज से जलालगढ़ तक स्वीकृत नई रेल लाइन के लिए भी धनराशि की मांग की गई।
महिला यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए सांसद ने ट्रेनों में महिला कोच, महिला शौचालय और वेटिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया। साथ ही विकलांग यात्रियों के लिए सुगम आवागमन की सुविधा और स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल व बेहतर खान-पान की व्यवस्था की मांग भी रखी। सांसद ने कहा कि कोशी-सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र लंबे समय से रेलवे विकास से वंचित रहा है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने रेल मंत्री से इन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आग्रह किया।