PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रतिनिधि मो आफताब आलम उर्फ पप्पू खान ने बीडीओ को पत्र लिखकर आवास सहायक एवं आवास पर्यवेक्षक के साथ बैठक करने की अपील की है । मौके पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि दूर्भाग्य है अभी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए गरीब लाभार्थियों का सर्वे करना है, परंतु इसकी आड में आवास सहायकों द्वारा पूरी धांधली मचायी जा रही है । नाम जोडने के रूप में भ्रमित कर, अच्छी-खासी रकम उगाही की जा रही है ।
इतना ही नहीं, उनके साथ जनप्रतिनिधियों का गठजोड भी हो गया है । सभी मिलकर गरीबों का शोषण करने में लगे हुए हैं । कुछ इसी को लेकर उनके द्वारा बीडीओ, आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक के साथ बैठक करने को लेकर एक पत्र बीडीओ को लिखा गया है । सभी लोगों को बैठक के माध्यम से आगाह किया जाएगा कि अगर उगाही की बात सामने आयी तो, वे कार्रवायी के लिए भी तैयार रहें ।