पूर्णिया, वि० सं० अरुण कु० सिंह: PURNIA NEWS 14 दिसंबर 2024 को इस वर्ष के चौथे एवं अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया द्वारा भी राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय पूर्णियों के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में भी आयोजित किया जाएगा। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन हेतु 12 नवम्बर 2024 को प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णियों अतुल कुमार सिंह के निर्देशानुसार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया श्रीमती पल्लवी आनन्द की अध्यक्षता में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गयी।
बैठक में अधिकाधिक मामलों को चिन्हित करने, चिन्हित मामलों में पक्षकारों व पीड़ितों को नोटिस भेजने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिया गया। इस बैठक में श्रम विभाग के श्रम अधीक्षक (प्रभारी) शुभम प्रियदर्शी, माप-तौल विभाग के निरीक्षक विधिक माप विज्ञान पूर्णियाँ सदर पूर्णियाँ अतिरिक्त अजय कुमार पाण्डेय, विद्युत विभाग के कार्यपालक विद्युत अभियंता धीरज कुमार, विद्युत विभाग के राजस्व पदाधिकारी रोहित कौशिक तथा भारत संचार निगम लिमिटेड पूर्णियों के अनुमंडल पदाधिकारी रितेश कुमार उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक मामले, एन०आई० एक्ट के मामले, बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद के मामले, श्रम विवाद, बिजली एवं पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) भू-अधिग्रहण के मामले, वेतन एवं पेंशन संबंधित मामले, उपभोक्ता से संबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वादों का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णियों द्वारा यह भी बताया गया कि जिन पक्षकारों व पीड़ितों को नोटिस प्राप्त नहीं भी होता है, यदि वे अपने वाद को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटारा कराना चाहते हैं, तो वे 14 नवम्बर 2024 को संबंधित न्यायालय में पहुँचकर अपने वाद का निपटारा करा सकते हैं। वाद का निष्पादन बिना कोई खर्च बिलकुल मुफ्त तत्काल निष्पादित करावें।