PURNIA NEWS : पूर्णिया जिले में बढ़ती बिजली खपत को देखते हुए पूर्णिया को जल्द ही अपना सुपर ग्रिड मिलने जा रहा है। मंगलवार को जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) ने अधीक्षण अभियंता, इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन के साथ विद्युत आधारभूत संरचनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला कार्यपालक अभियंता, ट्रांसमिशन ने बताया कि 220/132/33 केवी के सुपर ग्रिड का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है। इस सुपर ग्रिड के निर्माण के लिए लगभग 20 एकड़ भूमि का चयन कर लिया गया है। वर्तमान में जिले को खगड़िया सुपर ग्रिड और केंद्र सरकार के पूर्णिया ग्रिड से बिजली आपूर्ति होती है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि नए सुपर ग्रिड के बन जाने से जिले को लो वोल्टेज और वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्या से मुक्ति मिलेगी। साथ ही अन्य ग्रिड पर निर्भरता भी समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप पूर्णिया के तहत नए उद्योगों की स्थापना और एयरपोर्ट निर्माण से बिजली की मांग बढ़ेगी, जिसे नया सुपर ग्रिड पूरा करेगा। जिला पदाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को सुपर ग्रिड निर्माण से जुड़ी सभी आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।