PURNIA NEWS आनंद यादुका : पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को दिनभर काफी सरगर्मी बनी रही । एक तरफ जहाँ बुधवार को भवानीपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दो पैक्स अध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में छापेमारी करने का काम किया । वहीं दूसरी तरफ भवानीपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने दो पैक्स अध्यक्षों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया है । पुलिस के द्वारा प्रखंड में छापेमारी करने से प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था । भवानीपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर मिलिक पैक्स के अध्यक्ष राजेश कुमार और रघुनाथपुर पैक्स अध्यक्ष वेदानंद मंडल का नामांकन रद्द किया गया है । जबकि सुपौली पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने अपना नामांकन ही नहीं डाला था ।
निर्वाची पदाधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के तीन पैक्स अध्यक्षों के द्वारा सीएमआर अधिप्राप्ति के लिए आवंटित सरकारी राशि का गवन कर लिया गया है । जिसको लेकर दो पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार यादव एवं राजेश कुमार के बिरुद्ध भवानीपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था । उन्होंने बताया कि सीएमआर राशि गवन करनेवाले तीनों पैक्स अध्यक्षों के नामांकन रद्द करने के आदेश जिला सहकारिता पदाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा दिये जाने के बाद दो पैक्स अध्यक्षों का नामांकन रद्द कर दिया गया है । इधर दूसरी तरफ भवानीपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव रंजन लाल ने बताया कि दो पैक्स अध्यक्षों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है । बहुत जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
PURNIA NEWS PURNIA NEWS