PURNIA NEWS : सभी लोगों को घर के नजदीकी संचालित अस्पतालों में उपचार के बाद सभी दवा उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। समुदाय स्तर पर संचालित अस्पतालों में समय से दवा उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्णिया जिले को एक दवा सप्लाई वाहन उपलब्ध कराया गया है। दवा सप्लाई वाहन द्वारा जिले के दवा स्टोर केंद्र से सभी दवा संबंधित प्रखंड को समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। इससे स्थानीय लोगों को सरकारी अस्पताल में चिकित्सकीय परामर्श और उपचार कराने के बाद बाहर से दवा खरीदने से छुटकारा मिल सकेगा।
अब सभी प्रखंड में उपचार के लिए समय से उपलब्ध रहेगी दवा :
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि पहले जिला से प्रखंड अस्पतालों को समय से दवा उपलब्ध कराने के लिए कोई दवा सप्लाई वाहन उपलब्ध नहीं था जिस कारण सभी प्रखंड से निजी वाहनों द्वारा दवा जिला से उपलब्ध कराया जाता था। निजी वाहनों द्वारा जिला से दवा उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को एक निश्चित राशि उपलब्ध कराई जाती थी। इससे समय से प्रखंड स्तर पर दवा उपलब्धता सुनिश्चित करने में बहुत समस्या होती थी और प्रचुर दवा जिला स्टोर में ही बहुत समय तक स्टोर में रह जाता था। पूर्णिया जिला में एक दवा सप्लाई वाहन होने से सभी प्रखंड को समय पर दवा उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा जिससे कि सभी अस्पतालों में उपलब्ध मरीजों को निःशुक्ल लाभ उपलब्ध हो सके।
समुदाय स्तर तक भी जल्द पहुँचेगा दवा :
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि मरीजों को नजदीकी अस्पताल में आसानी से चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रखंड अस्पताल द्वारा समुदाय स्तर पर संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को भी दवा उपलब्ध कराई जाती है। जिला दवा स्टोर केंद्र से समय पर दवा उपलब्ध कराने पर समुदाय स्तर पर संचालित अस्पतालों को भी प्रखंड द्वारा सही समय तक दवा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य से और दवा सप्लाई वाहन की मांग की गई है जो बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। इससे सभी प्रखंड में दवा उपलब्ध हो सकेगा और मरीजों को दवा नहीं होने के कारण उपचार के लिए बड़े अस्पतालों का चक्कर लगाने से सुरक्षित रहने का लाभ मिलेगा। लोगों द्वारा समुदाय स्तर के अस्पतालों से सामान्य चिकित्सकीय उपचार का लाभ उठाते हुए विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।