PURNIA NEWS विमल किशोर : अमौर प्रखंड क्षेत्र में पांचवें चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गया।जिसमे नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 06 और सदस्य पद के लिए सभी श्रेणियों के महिला-पुरुषों समेत कुल 15 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया है। प्रखंड मुख्यालय में यह प्रक्रिया प्रशासन की कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं। नामांकन स्थल पर शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था किए गए हैं।
पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कई प्रमुख उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। भवानीपुर पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मो फैयाज आलम, विष्णुपुर पैक्स से आशुतोष कुमार झा, तालबाड़ी पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रोशन जबी, अधांग पैक्स से मो मंजर आलम ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रही। सभी उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों व नियमों की जानकारी दी गई। नामांकन के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं । उम्मीदवार और उनके समर्थक प्रचार की रणनीतियों में जुट गए हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के समर्थकों की हलचल से माहौल चुनावी रंग में रंगा नजर आया। नामांकन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी और आपत्ति एवं नाम वापसी का कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा।