PURNIA NEWS विमल किशोर : अमौर प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है। नामांकन के दूसरे दिन, बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए 15 और प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 36 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय बीडीओ चेंबर में विशेष कक्ष बनाया गया है, जिसमें 11 पंचायत के लिए दो अलग काउंटर स्थापित किए गए हैं।नामांकन प्रक्रिया 19 से 21 नवंबर तक चलेगी। दूसरे दिन, ज्ञानडोभ पैक्स के मो गुफरान आलम, बरबट्टा से ममनून जफर, तालबाड़ी से मो मुख्तार आलम, ज्ञानडोभ से शम्स तबरेज, बकेनिया बरेली से ईडी अमीन, नितेंद्र से अबेश आलम सहित कई अन्य उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ इंद्रजीत कुमार नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहकर पूरे नामांकन कार्य की निगरानी करते नजर आए। वहीं, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात थे। कक्ष में केवल उम्मीदवार और उनके दो प्रस्तावकों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। नामांकन केंद्र के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। हालांकि, प्रशासन की कड़ी व्यवस्था के चलते नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।