PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के 9 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर रणभेडी बज चूकी है तथा इसके लिए मंगलवार से नामांकन आरंभ हो गय है । प्रथम दिन के नामांकन में 5 अध्यक्ष एवं 26 सदस्य पद के लिए प्रत्याश्यिों ने नामांकन कराया है । यह बता दें कि प्रखंड के सिंहपुर दियारा, भिखना, लक्ष्मीपुर गिरधर, रामपुर परिहट नगर पंचायत, गोडियर पश्मि, धूसर टीकापटी, नाथपुर, कोयली सिमडा पूरब एवं कोयली सिमडा पश्मि पंचायतों में पैक्स चुनाव होना है । इसके लिए नामांकन भी आरंभ हो गयीहै । यह नामांकन 21 नवंबर तक चलेगा । प्रथम दिन के नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए सिंहपुर दियारा से एक, भिखना से एक, रामपुर परिहट नगर पंचायत से एक, कोयली सिमडा पूरब से एक एवं कोयली सिमडा पष्चिम पंचायत से एक अभ्यर्थी ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया । इसमें एक भी महिला अभ्यर्थी नहीं हैं ।
ठीक इसी तरह से सदस्य पद के लिए कुल 26 प्रत्याश्यिों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया । इसमें 17 पुरूष् एवं 9 महिला अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया । मौके पर एआरओ सह बीपीआरओ प्रीतम कुमार जायसवाल ने बताया कि 9 पंचायत के पैक्सों में पैक्स चुनाव होना है । यह नामांकन 21 नवंबर तक चलेगा । इसके लिए तीन टेबल बनाए गए हैं । सभी टेबल पर तीन-तीन पंचायतों का नामांकन किया जा रहा है । बीडीओ अरविंद कुमार आरओ हैं, जबकि एआरओ तीन पदाधिकारी बनाए गए हैं, जिसमें एक वे स्वयं हैं, जबकि कृष् िपदाधिकारी राघव प्रसाद एवं सांख्यिकी पदाधिकारी मिथिलेश् कुमार को एआरओ बनाया गया है । इनके अलावा लगभद अन्य कर्मियों को लगाया गया है ।