PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी की कला की धरती पर फूटबाॅल टूर्नामेंट के समापन समारोह पर यहां के कई भाषाओं के विद्वान सह पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती द्वारा बांग्ला भाषा में संबोधन एवं गायन ने मानो इस समारोह में चार चांद लगा दिये । स्थिति यह रही कि बिहार के सुदूर क्षेत्र में आयीं पश्चिम बंगाल की दोनों टीमों को यह आभास ही नहीं था कि उनके सम्मान में यहां के लोग बांग्ला भाषा में भी बोलेंगे । बांग्ला भाषा में संबोधन एवं गायन सुनकर मानो बंगाल की खिलाडियों को दुनिया की सारी खुशियां मिल गई हों, वह सभी नाच उठीं । फिर क्या था, फरमाईसें होती रहीं तथा उनकी भाषा में गायन चलता रहा, खिलाडी नाचते रहे, लुत्फ उठाते रहे । बंगाली खिलाडियों के अलावा स्थानीय लोग भी कैलाश भारती द्वारा बांग्ला भाषा में संबोधन एवं गायन सुनकर अवाक थे ।
सभी लोग एक तरफ से उन्हें बधाई देने लगे । बंगाल की महिला खिलाडियों द्वारा तो उनकी काफी तारीफ की गई । यह बता दें कि प्रखंड के ऐतिहासिक एवं कला की धरती टीकापटी में पांच दिवसीय फूटबाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा था । उसी के समापन पर समारोह का आयोजन किया गया था । मौके पर पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती ने उनके गायन की प्रशंसा करने तथा टूर्नामेंट में जीत पर सभी बंगाल की खिलाडियों को बधाई एवं धन्यवाद दिया । यह भी बता दें कि कैलाश भारती की दोनों बेटियां भी काफी कुसाग्र बुद्धि की हैं तथा सामाजिक सरोकार बचपन से ही रखने लगी हैं ।