पूर्णिया, विमल किशोर: Purnia News विकास मित्र के निधन से पंचायत वासी हुए मर्माहत। जानकारी देते हुए रंगरैया लाल टोली पंचायत के वार्ड नंबर 2 के पूर्व वार्ड सदस्य नकीर हुसैन ने बताया कि रंगरैय लालटोली पंचायत के विकास मित्र मोती लाल हरिजन का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। वह कई महीनो से लगातार बीमार चल रहे थे।
वह आजीवन कुंवारे रहे शादी नहीं की थी। उनके मौत की खबर सुनते ही महादलित परिवार सहित पंचायत में दुख की लहर दौड़ गई। वह बहुत मृदुल स्वभाव के थे और समाज के भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।