पूर्णिया: PURNIA NEWS पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सातवें चरण की आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को जिला स्कूल खेल मैदान में खेले गए आठ रोमांचक प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में आईरा एलवेन बिहार और ग्रीन पूर्णिया समेत सभी विजेता टीमों ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। टीचर्स इलेवन पूर्णिया ने ड्रॉ के माध्यम से सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। दिन भर चले मुकाबलों में पुलिस इलेवन ने डीएवी टीचर्स पूर्णिया को, टीचर्स इलेवन ने रजिस्ट्री ऑफिस पूर्णिया को 15 रनों से, आईरा एलवेन बिहार ने डायरेक्टर्स इलेवन को 4 रनों से और ग्रीन पूर्णिया ने फार्मा इलेवन को हराया। अन्य मैचों में एडवोकेट इलेवन ने इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को, क्रिकेटर्स इलेवन ने टीचर्स एसोसिएशन मेवता को, मीडिया इलेवन ने अखंड इंडिया फाउंडेशन को तथा पूर्णिया कॉलेज टीचर्स ने श्री राम सेवा संस्थान को पराजित किया।
सोमवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल में अकाउंट्स इलेवन का मुकाबला मीडिया इलेवन से, पुलिस इलेवन का ग्रीन पूर्णिया से, आईरा इलेवन बिहार का क्रिकेटर्स इलेवन से तथा पूर्णिया कॉलेज टीचर्स का एडवोकेट इलेवन से होगा। इसके बाद विजेता टीमों के बीच ड्रा के माध्यम से सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी आज ही खेले जाएंगे। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं पनोरमा स्पोर्ट्स के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नौकरीपेशा लोगों को खेल के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और मनोरंजन का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से पनोरमा स्पोर्ट्स का मान-सम्मान पूरे देश में बढ़ रहा है।
सभी टीमों को निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व मैदान पर रिपोर्ट करने और ड्रेस कोड का पालन करने को कहा गया है। प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण पनोरमा स्टार यूट्यूब चैनल और पनोरमा ग्रुप फेसबुक पेज पर किया जा रहा है। टूर्नामेंट में बिहार स्टेट पैनल ग्रेड ‘ए’ के अंपायर मनोज कुमार (मुजफ्फरपुर), विकास कुमार (सुपौल) और विमल मुकेश (पूर्णिया) मुख्य भूमिका में हैं। आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा, मोहम्मद नयर आलम, मंजर मोहसिन, एसएस प्रसाद उर्फ पिंटू, अमृत साजन, मोहम्मद मासूम के साथ उद्घोषक विकास कुमार, स्कोरर प्रिंस पटेल और लाइव टेलीकास्ट टीम सक्रिय रही।