PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के सेवानिवृत्ति पेंशनर समाज के बुजुर्गों ने अपना तेरा हुआ स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया । इसका आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय आश्रम के प्रांगण में किया गया ।बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी जायसवाल ने की ।जबकि मंच संचालन संयुक्त रूप से पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक भजनानंद सिंह तथा पेंशनर समाज के प्रखंड सचिव सेवानिवृत्त शिक्षक उपेन्द्र जायसवाल ने किया । स्थापना दिवस का श्रीगणेश सर्वप्रथम दिवंगत पेंशनर के प्रति दो मिनट का मौन रख, उन्हें याद कर किया गया ।तदनोपरान्त पेंशनर समाज के वयोवृद्ध पेंशन भोगी जिनका जीवन काल 1947 से प्रारंभ हुआ, उन्हें प्रखंड शाखा की ओर अंगवस्त्र, फूल माला और कलम डायरी प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
सम्मानितों में शिक्षक गिरीवर मंडल, शिवशरण मंडल, सरयुग पोद्दार सभी टीकापट्टी गांव निवासी ,जग्गन पासवान मैनमा और भजनानंद सिंह प्रखंड पेंशनर समाज के अध्यक्ष रूपौली प्रमुख रूप से शामिल थे। पेंशनर समाज के सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में हम सबों के लिए एक विकट समस्या उत्पन्न हो गई है कि पेंशन की राशि से भी विगत कुछ माह पूर्व टीडीएस की कटौती कर लिया जा रहा है । मौके पर उपस्थित एस बी आई शाखा प्रबंधक भवानीपुर ने इस समस्या के समाधान पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि अप्रैल माह में इसका समाधान कर लिया जाएगा । इस आयोजन में सभी क्षेत्र के पेंशनर उपस्थित थे । सभी ने एक- दूसरे को शुभकामनाएं दी तथा दीर्घायु होने का ईश्वर से प्रार्थना की ।