PURNIA NEWS : उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश आग्नेयास्त्र के साथ दलखोला में डकैती करने आये हैं, तुरंत पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची और घटनास्थल से दो आग्नेयास्त्र, एक दोपहिया बाइक और एक चार पहिया वाहन बरामद किया l
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस अपराधी का तार बिहार में देश की कई बड़ी घटनाओं से भी जुड़ा है l शुक्रवार को दालखोला थाने की पुलिस ने अपराधी को इस्लामपुर महाकौम कोर्ट भेज दिया और पुलिस आगे की जांच में जुट गयी l