PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए झारखंड के गोड्डा जिला से एक चोर को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने झारखंड के चोर के साथ चोरी का एक ट्रैक्टर भी बरामद किया है । भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार की रात्रि थाना क्षेत्र अंतर्गत जावे पंचायत से बबलू कुमार का नया ट्रेक्टर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था । उन्होंने बताया कि मामले को लेकर बबलू कुमार के द्वारा भवानीपुर थाना में कांड संख्यां 270/24 दर्ज कराया गया था । थानाध्यक्ष ने चोरी की इस घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए घटना के महज एक दिन बाद ही चोरी गया ट्रेक्टर बरामद करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया ।
झारखंड के चोरों ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम :-
भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि ट्रेक्टर चोरी की घटना के बाद तकनीकी अनुसंधान से चोरों का पता लगाया गया । उन्होंने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के तहत ट्रेक्टर में लगे जीपीएस से सर्वप्रथम ट्रेक्टर का लोकेशन पता लगाया गया । जिसके बाद चोरी गए ट्रेक्टर को झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा थाना क्षेत्र के सुखारी गांव से बरामद कर लिया । भवानीपुर पुलिस ने चोरी की ट्रेक्टर के साथ ट्रेक्टर चोर सुखारी गांव निवासी मो० अमीन के पुत्र मो० जिबराइल को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार चोर ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के नाम भी पुलिस अधिकारी को बताया है । फिलहाल पुलिस उसके अन्य साथियों का नाम गुप्त रखा है । भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर के बिरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।