पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले के विभिन्न थानों में पुलिस ने मंगलवार रात और बुधवार दिन में शराब तस्करी के खिलाफ सचेत कार्रवाई की। इस अभियान में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और कुल 54 लीटर देशी शराब जब्त की गई। जलालगढ़ थाने के पुलिस अधीक्षक वंश भूषण कुमार ने रात गश्ती के दौरान मिश्रीनगर वार्ड से बिरजू टुडू और अमित कुमार को क्रमश: 5 लीटर और 15 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
बड़हरा थाने के उप-निरीक्षक बिरेंद्र कवि ने गहिल इलाके में नीमचंद्र टुडू और विशेश्वर दास को 5 लीटर और 4 लीटर देशी शराब व एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। श्रीनगर थाने के उप-निरीक्षक शेखर कुमार ने वार्ड नंबर 9 से गोनर कुमार राम को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। भवानीपुर थाने के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार साह ने विरसैल वार्ड से विजय मंडल को 10 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा।
रघुवंशनगर थाने के पुलिस अधीक्षक सुबोध कुमार ने मालपुर गोड़ियारी से लूरी मंडल को 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया, साथ ही 2 और लोगों को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा। इस अभियान में पुलिस ने कुल 54 लीटर देशी शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।