PURNIA NEWS : मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह (पप्पू सिंह) के मधुबनी स्थित आवास पर आयोजित परंपरागत दही-चूड़ा भोज में सर्वदलीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने समरसता का संदेश दिया। कड़ाके की ठंड में भी दूर-दराज के गांवों से लोग जाति-धर्म के भेदभाव को भुलाकर इस भोज में शामिल हुए।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पूर्व सांसद ने दिनभर आगंतुकों से संवाद स्थापित किया और उनका कुशलक्षेम पूछा। कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की भी सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर पप्पू सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए जल्द ही पूर्णिया लौटकर स्थायी रूप से वहां रहने की घोषणा की।