PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : पुलिस कप्तान द्वारा रूपौली के थानाध्यक्ष उदय कुमार की जगह, पूजा गुप्ता को यहां की कमान सौंपी गई है, जबकि यहां के निवर्तमान थानाध्यक्ष उदय कुमार को के हाट थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है । यह बता दें कि यहां जबतक उदय कुमार थानाध्यक्ष रहे, तबतक खासकर नशा के कारोबारियों के फन को कुचलते रहे । यहां के स्मेक के मुख्य तस्कर राणा यादव सहित उसके गेंग के कई गुर्गाें को जेल भेजने से यहां उनके कारोबार ठंडे पड गये हैं । इतना ही नहीं उन्होंने सडकों पर से तथाकथिलोगों द्वारा पर्व-त्योहार के समय चंदा वसूली भी बंद कर दिया था, जिससे उनका कद आमलोगों में और बढ गया था तथा ऐसा पहली बार देखा गया था ।
अब उनके यहां से स्थानांतरण के बाद, यहां के खासकर नशा के कारोबारी तथा इसमें लगे हुए सफेदपोश फिर से अपना फन उठा सकते हैं, इस परिस्थिति में यहां की नवपदस्थापित थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता को कडी मेहनत करनी पड सकती है । उनकी थोडी भी ढिलाई से नशे के सौदागरों का कारोबार फलने-फूलने लगेगा तथा इसका बुरा प्रभाव फिर से समाज के खासकर युवकों में दिखने लगेगा । इधर नव थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया कि जनता अगर सहयोग करती रहेगी, तो पुलिस हमेशा ही एक कदम आगे बढकर काम करेगी । नशा के कारोबारियों के फन को कभी भी उठने नहीं दिया जाएगा तथा क्षेत्र में अमन-शांति के लिए हमेशा प्रयास किया जाएगा । वह अभी तक छुटी में हैं, बुधवार या गुरूवार को रूपौली पहुंचेंगी ।