पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News टीकापटी के हाईस्कूल के मैदान में महावीर कप के स्वर्ण जयंती के अवसर पर 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक होनेवाले महिला-पुरूष फूटबाॅल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस बात की जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरविंद कुमार साह ने बताया कि टीकापटी की इस ऐतिहासिक धरती पर होनेवाले फूटबाॅल मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसके लिए हाईस्कूल के मैदान को समतल किया जा रहा है, ताकि खिलाडियों को कोई कठिनाई नहीं हो। महावीर कप पिछले पचास वर्षों से इस धरती पर फूटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन करता आ रहा है।
इस क्षेत्र में एक यही गांव है, जहां प्रतिवर्ष महिला एवं पुरूष फूटबाॅल मैच का आयोजन होता आ रहा है, अन्यथा फिल्ड के अभाव में तथा लोगों की उदासीनता के कारण लगभग बंद हो गया है। कुछ इसी कारण आज के बहुत ही कम युवा हैं, जो इसके प्रति रूचि रख रहे हैं। इस स्वर्ण जयंती पर खेले जानेवाले इस टूर्नामेंट की व्यवस्था एवं रंग-रूप अलग ही दिखेंगे। 21 जनवरी से पहले इसके प्रचार-प्रसार को लेकर बहुत बडी झांकी निकाली जाएगी, जिसका संदेश दूर-दूर तक जाएगा।
उन्होंने सभी फूटबाॅल खिलाडियों से अपील की कि वे इस टूर्नामेंट में जरूर भाग लें तथा अपने खेल के प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतें तथा मेडल पाएं। इस अवसर पर अध्यक्ष अरविंद साह, सचिव सुनील कुमार सुमन, कोषाध्यक्ष रूपक कुमार, सहयोगी योगेंद्र प्रसाद मंडल, भदेश्वर मंडल, प्रकाश कुमार मंडल, पवन कुमार मंडल, पप्पू कुमार मंडल उर्फ राजेश मंडल, संजय मंडल, दिलीप कुमार मंडल सहित अनेक आयोजन समिति के सदस्य सह ग्रामीण उपस्थित थे।