PURNIA NEWS : प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने मशहूर सिंगर और शायर अल्ताफ राजा को प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर सम्मानित किया। सिंगर अल्ताफ राजा को सम्मानित करने के वक्त प्रेस क्लब पूर्णिया के सचिव प्रशांत चौधरी, सदस्य विकास वर्मा,पारस चौधरी इत्यादि मौजूद थे। गायक अल्ताफ राजा प्रभात खबर के अपराजिता कार्यक्रम में आए थे जिसमें महिलाओं को महिलाओं द्वारा सम्मान किया गया। इस सफलतम कार्यक्रम के दौरान ही प्रेस क्लब पूर्णिया के सदस्यों ने अल्ताफ राजा को बुके देकर सम्मानित किया एवं उन्हें पुनः पूर्णिया आने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर प्रेस क्लब पूर्णिया तथा बिहार श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि अल्ताफ राजा सदाबहार गायक और शायर हैं।
इनकी उच्च कोटि की गायिकी में शायर का सम्मिश्रण होना इनके गानों को अत्यधिक सुसज्जित कर देता है।अल्ताफ राजा जी के आवाज की खनक उन्हें महानता प्रदान करती है। पूर्णिया की धरती पर उनका आना सभी के लिए सम्मान का विषय है। प्रेस क्लब पूर्णिया के आगे होने वाले कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया गया है उन्होंने अपने स्वीकृति दी है। सचिव प्रशांत चौधरी ने कहा कि प्रभात खबर के कार्यक्रम के दौरान अल्ताफ राजा का पूर्णिया आना गर्व का विषय है। प्रेस क्लब पूर्णिया का भी प्रेस की ओर से उन्हें सम्मानित करना काफी उत्साह देने वाला है। हम लोगों ने उन्हें सम्मानित कर अपना प्यार व्यक्त किया है। वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार, अखिलेश चंद्रा, आदित्यनाथ झा, कोषाध्यक्ष पंकज नायक, युवा पत्रकार पारस चौधरी, विकास वर्मा, नागेश्वर कर्ण, सुमित कुमार ने प्रेस क्लब पूर्णिया द्वारा गायक अल्ताफ राजा को सम्मानित करने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की ।